दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'Toofan Aalaya' : आमिर खान ने इस बात पर किया माधुरी का धन्यवाद!... - आमिर खान

'तोफान आलया' के एक एपिसोड में आने के लिए आमिर ने माधुरी का शुक्रिया अदा किया है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 26, 2019, 7:46 AM IST

मुंबई : आमिर खान फिल्मों के अलावा सामाजिक कामों में भी खासा सक्रिय रहते हैं. महाराष्ट्र में पानी की स्थिति पर आधारित कार्यक्रम 'तोफान आलया' के एक एपिसोड में आने के लिए आमिर ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का शुक्रिया अदा किया है. आमिर ने गुरुवार को वीडियो के लिंक को ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा, 'मेरे एक आग्रह करने पर ही आप तुरंत आ गईं, इसके लिए आपका धन्यवाद.'

बता दें कि 'तोफान आलया' एक साप्ताहिक कार्यक्रम है. इसमें मराठी फिल्मों के कलाकार और अन्य लोग आकर प्रेरणादायक कहानियां बताते हैं. इस बार प्रोग्राम में माधुरी दीक्षित शामिल हुईं. आमतौर पर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव शो में रहते हैं.

सिल्वर स्क्रीन पर आमिर और माधुरी 'दिल' और 'दीवाना मुझसा नहीं' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. गौरतलब है कि आमिर और किरण पानी फाउंडेशन के संस्थापक हैं. यह एक गैर लाभकारी और गैर सरकारी संगठन है, जो महाराष्ट्र में सूखे की रोकथाम और जल प्रबंधन के लिए काम करता है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर की अगली फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा है. इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर आमिर ने तैयारी शुरू कर दी है. यह फिल्म हॉलीवुड फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. इस फिल्म के लिए आमिर एक बार अपना वजन कम करेंगे. फिल्म का निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्ट अद्वैत चंदन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details