ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आमिर खान के पानी फाउंडेशन ने बंजर जमीन पर उगाया जंगल - Aamir Khan's Paani Foundation

आमिर खान के पानी फाउंडेशन ने सतारा जिले में महाराष्ट्र के ग्रामीणों के सहयोग से 2000 पौधे लगाए. साइट्रीस पर्यावरण ट्रस्ट के साथ मिलकर पानी फाउंडेशन ने अपने अत्यधिक महत्वाकांक्षी सफर को शुरू किया, जहां एक बंजर भूमि को जंगल में तब्दील किया जाता है.

Aamir Khan's Paani Foundation grow forest on barren land
आमिर खान के पानी फाउंडेशन ने बंजर जमीन पर उगाया जंगल
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:56 PM IST

मुंबई : आमिर खान गर्व से अभिभूत हैं और इसका कारण पानी फाउंडेशन की हालिया उपलब्धि है.

अभिनेता ने वीडियो को साझा करते हुए कई उपलब्धियां गिनाईं. आमिर की यह फाउंडेशन सितंबर 2018 में शुरू की गई थी, जिसे 2 साल हो गए हैं. साइट्रीस पर्यावरण ट्रस्ट के साथ मिलकर पानी फाउंडेशन ने अपने अत्यधिक महत्वाकांक्षी सफर को शुरू किया, जहां एक बंजर भूमि को जंगल में तब्दील किया जाता है.

दो साल बाद, सितंबर 2020 में इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.

फाउंडेशन ने सतारा जिले, महाराष्ट्र के ग्रामीणों के सहयोग से 2000 पौधे लगाए. एक जंगल की तरह बनाने के लिए पेड़ की प्रजातियों को सावधानी पूर्वक मिश्रण के लिए चुना गया था और पौधरोपण पर विस्तार से ध्यान दिया गया, ताकि वे तीव्र गति से बढ़ें और आखिरकार अब स्वस्थ पेड़ों के साथ बेहद घने जंगल, जानवरों के लिए निवास स्थान, कीड़े और बहुत कुछ उपलब्ध हैं.

आमिर ने यह दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "टीम द्वारा किए गए इस प्रयोग पर वास्तव में गर्व है. कृपया इसे देखें और मुझे अपनी प्रतिक्रियाएं दें."

पढ़ें : सलमान के फैंस के लिए खुशखबरी, फिर शुरू हो रही 'राधे' की शूटिंग

आमिर खान, किरण राव और संपूर्ण पानी फाउंडेशन की टीम पिछले कई सालों से महाराष्ट्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में जल संरक्षण गतिविधियों में संलग्न है. फाउंडेशन के अविश्वसनीय समय और प्रयासों ने मनुष्यों, पौधों और जानवरों को सामंजस्यपूर्ण रूप से बदलने में सक्षम बनाया है. उनके प्रयासों से बंजर सूखे इलाकों में आज हरे-भरे जंगल दिखाई देने लगे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details