मुंबईः सिनेमाप्रेमियों के लिए आई है बीटाउन से एक खुशखबरी! बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट, आमिर खान, जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. दरअसल, अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल में लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टवीटर पर इसकी जानकारी दी.
क्रिटिक ने लिखा, "यह ऑफिशियल है... आमिर खान ने अपने फैसले को पलट दिया है... सुभाष कपूर के साथ #मोगुल में काम करने का फैसला लिया है... गुलशन कुमार की बायोपिक में आमिर सेंट्रल रोल में होंगे."
पढ़ें- शाहरूख खान ने फिल्में साइन करने वाली अफवाहों पर ली चुटकी!
'दंगल' एक्टर ने पिछले साल प्रोजेक्ट के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर सेक्सुअल हैरेस्मेंट के चार्जेस लगने के बाद फिल्म से बैक आउट कर लिया था.
गौरतलब है, अक्टूबर 2018 में आमिर ने अपने ट्वीटर पर अपनी पत्नी किरण राव के साथ एक जॉइंट स्टेटमेंट टवीट किया था. अभिनेता ने लिखा था, "आमिर खान प्रोडक्शन्स में किसी भी तरह के सेक्सुअल मिसबिहेवियर के लिए जीरो टोलरेंस पॉलिसी है."
aamir khan joint statement for subhash kapoor
खैर, अभिनेता अब फाइनली 'जॉली एलएलबी' फेम डायरेक्टर के साथ काम करने का फैसला ले लिया है. फिल्म की रिलीज डेट और पूरी कास्ट के बारे में अनाउंसमेंट अभी बाकी है.