मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए गोल्ड मेडलिस्ट रेस्लर और पॉलिटिशियन बबीता फोगाट को मंगलवार के दिन उनकी शादी पर मुबारकबाद दी.
आमिर ने ट्वीट करके मुबारकबाद देते हुए लिखा, 'प्यारी बबीता फोगाट, तुम्हें और विवेक सुहाग को हैप्पी, हेल्थी और खुशनुमा शादी की मुबारकबाद. लव.'
एक्टर 2016 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से प्रोड्यूसर बने थे जो कि बबीता और उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट की रियल लाइफ जर्नी पर आधारित थी.
फिल्म की कहानी महावीर सिंह फोगाट द्वारा अपनी बच्चियों को रेसलिंग चैंपियन बनाने के बारे में थी.
आमिर खान ने दी बबीता फोगाट को शादी की मुबारकबाद - बबीता फोगाट की शादी
'दंगल' एक्टर आमिर खान ने पहलवान बबीता फोगाट को उनकी शादी पर बधाई भेजी है. बबीता ने आज शादी की है.
पढ़ें- राज एंड डीके की कॉमिक-एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे शाहरुख खान
नीतिश तिवारी द्वारा डायरेक्टेड 'दंगल' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से भी ज्याद मैसिव कलेक्शन किया था.
स्पोर्ट्स-ड्रामा आज भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म्स में से एक है.
हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली, एक राज्य जिसे पुरुष प्रधान के रूप में जाना जाता है, बबीता ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
उसके बाद रेस्लर ने 2010 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीते थे, इसके अलावा इन्होंने कई सम्मान हासिल किए.
फिल्म की रिलीज के बाद, फोगाट सिस्टर्स का नाम लोग घर-घर में जानने लगे. वह डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी नजर आईं थीं.
रेस्लर ने अगस्त 2019 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है.