मुंबईः बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान, जो फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए दिन-रात शूट में बिजी हैं, वह अपनी बेटी इरा खान के नाटक को देखने के लिए बेंगलुरू पहुंचे.
इरा खान ने हाल ही में लेटेस्ट ड्रामा जिसका टाइटल है 'यूरोपीडिस मेडिया', उसके साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है.
अपने काम की वजह से, 54 वर्षीय अभिनेता ने अपनी बेटी का प्ले मिस कर दिया था जब उसे मुंबई में स्टेज पर पर्फोर्म किया गया था. उस समय एक्टर पंजाब में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
अब जब मौका मिला तो वह इसे गंवाना नहीं चाहते थे, और इसीलिए वह बेटी के थिएटर प्ले को देखने के लिए बेंगलुरू रवाना हो गए.
आमिर खान बेटी का डेब्यू देखने के लिए पहुंचे बेंगलुरू - इरा खान डायरेक्टोरियल डेब्यू प्ले
सुपरस्टार आमिर खान अपनी बेटी इरा खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू थिएटर प्ले को देखने के लिए बेंगलुरू पहुंचे. अभिनेता ने पहली बार मुंबई में प्ले को अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के चलते मिस कर दिया था.
पढ़ें- 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान रामनाथपुरम पहुंचे आमिर, युवाओं को दी यह सलाह
फिल्म को देश भर के कई हिस्सों में फिल्माया गया है. आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में रिलीज हुई अमेरिकन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का अडेप्टेशन है, ओरिजिनल फिल्म में हॉलीवुड आइकॉन टॉम हैंक्स लीड रोल में थे.
'3 ईडियट्स' के बाद, करीना कपूर और आमिर की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. आमिर और करीना के अलावा फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपथी भी अहम रोल में हैं.
अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखी गई फिल्म को डायरेक्ट कर रहें हैं अद्वैत चंदन.