दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के आखिरी शेड्यूल को कारगिल में करेंगे शूट - आमिर खान

आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का आखिरी शेड्यूल कारगिल में शूट करने वाले हैं. फिल्म की टीम बर्फ के पिघलने का इंतजार कर रही है ताकि मई-जून के महीने में कारगिल युद्ध के सीक्वेंस को शूट किया जा सके. यह सीक्वेंस फिल्म की कहानी के लिए बहुत महत्व रखता है.

Aamir khan to shoot the last schedule of 'Lal Singh Chadha' in Kargil
आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के आखिरी शेड्यूल को कारगिल में करेंगे शूट

By

Published : Feb 19, 2021, 5:22 PM IST

मुंबई :आमिर खान ने कारगिल में मई-जून के बीच 'लाल सिंह चड्ढा' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के लिए अपनी कमर कस ली है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, 'फिल्म की टीम बर्फ के पिघलने का इंतजार कर रही है ताकि मई-जून के महीने में कारगिल युद्ध के सीक्वेंस को शूट किया जा सके. यह सीक्वेंस फिल्म की कहानी में बहुत महत्व रखता है.'

पढ़ें : मोहनलाल की 'दृश्यम 2' ऑनलाइन हुई लीक

ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' के इस हिंदी रूपांतरण में मुख्य किरदार निभाने के अलावा आमिर इस प्रोजेक्ट के निर्माता भी हैं. सूत्र ने आगे कहा, 'एक परफेक्टनिस्ट के रूप में जाने जाने वाले आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' को अपना पैशन बना लिया है. यही वजह है कि वह फिल्म के एडिट और बैकएंड के काम पर भी अपनी नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो जाती, तब तक वह अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखेंगे, जिससे वह शत-प्रतिशत फिल्म पर अपना ध्यान केंद्रित रख सके.'

पढ़ें : जैकलीन फर्नांडीज ने जैसलमेर में लिया राजस्थानी भोजन का आनंद

'लाल सिंह चड्ढा' को पिछले दो वर्षो में सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के साथ आमिर-करीना की जोड़ी अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म '3 इडियट्स' के बाद एक बार फिर स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए तैयार है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details