मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है.
दरअसल, फिल्म की रिलीज का इंतजार करने वाले फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, जो कि अब नहीं होगी.
जी हां, कोरोना संकट के चलते यह फिल्म इस साल रिलीज नहीं की जाएगी.
इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की.
बता दें, यह फिल्म साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसके लिए आपको अगले साल तक का इंतजार करना होगा. 'लाल सिंह चड्ढा' अब अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद आमिर खान ने अब फिल्म की बची हुई शूटिंग शुरू कर दी है. अभिनेता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह तुर्की में नजर आ रहे हैं. खबर है कि बचे हुए शूटिंग शेड्यूल को अब वहीं पूरा किया जाएगा.
पढ़ें : सुशांत मामला : भाई और पिता के साथ ईडी ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती
फिल्म की बात करें तो, 'लाल सिंह चड्ढा' अमेरिकन सुपरस्टार टॉम हैंक्स की ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर कई किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम रोल में नजर आएंगी.