दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आमिर खान के घर में कोरोना ने दी दस्तक, पोस्ट शेयर कर एक्टर ने किया खुलासा - aamir khan staff members test positive for coronavirus

कोरोना वायरस का खतरा दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब अभिनेता आमिर खान के घर पर भी कोरोना ने हमला बोल दिया है. यह जानकारी खुद आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.

aamir khan staff members test positive for coronavirus
आमिर खान के घर में कोरोना ने दी दस्तक, पोस्ट शेयर कर एक्टर ने किया खुलासा

By

Published : Jun 30, 2020, 12:48 PM IST

मुंबई : आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया कि उनके कुछ स्टाफ मेंबर्स ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी. अपने पोस्ट में अभिनेता ने बीएमसी को धन्यवाद भी कहा.

इस घटना के बाद वह पूरी तरह से क्वारंटाइन हो चुके हैं. साथ ही वह अपना और अपनी मां का जल्द ही कोरोना टेस्ट भी कराने वाले हैं.

मालूम हो हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हजारों में बढ़ रही है.

पढ़ें : कोरोना से जंग में मदद के लिए अक्षय और सोनू को 'भारत रत्‍न' देने की उठ रही है मांग

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढ़ा' बना रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी. बीते दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म में भी वह कोरोना महामारी के हालात दिखाने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details