आमिर खान इस साउथ एक्टर को मानते हैं अपनी 'प्रेरणा' - Laal Singh Chaddha
आमिर खान का कहना है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार चिरंजीवी हमेशा उनके लिए प्रेरणा बने रहेंगे.
चेन्नई: एक्टर आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं, जिसकी वजह है उनका हर काम को परफेक्ट तरीके से करना और अपने हर किरदार के लिए जमकर मेहनत करना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर इस साउथ एक्टर को अपनी प्रेरणा यानि इंस्पीरेशन मानते हैं.
दरअसल, आमिर खान ने कहा है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार चिरंजीवी हमेशा उनके लिए प्रेरणा बने रहेंगे. आमिर की संयोग से जापान में एक हवाईअड्डे पर चिंरजीवी से मुलाकात हो गई.
आमिर ने रविवार को ट्वीट किया, 'क्योटो हवाईअड्डे पर अपने पसंदीदा कलाकारों में से एक सुपरस्टार चिरंजीवी से मिला. कितना सुखद आश्चर्य, स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के बारे में उनके नए प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. आप हमेशा से मेरी प्रेरणा रहे हैं, सर। प्यार.'
आमिर ने चिरंजीवी के साथ की अपनी तस्वीर भी साझी की.