मुंबईः सुपरस्टार आमिर खान ने बुधवार को जानकारी दी कि उनकी मां का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है.
आमिर ने ट्वीट करके बताया, 'सब को हैल्लो, मुझे जानकारी देते हुए बहुत राहत मिल रही है कि अम्मी कोविड-19 नेगेटिव हैं. दुआआों और विशेज के लिए सभी का बहुत शुक्रिया.'
बता दें कि मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टेटमेंट साझा करते हुए आमिर ने बताया था कि उनके स्टाफ में से कुछ लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं, लेकिन वह और उनका परिवार सुरक्षित है. कोरोना पॉजिटिव हुए स्टाफ को तुरंत ही क्वारंटाइन कर दिया गया था और इसके लिए अभिनेता ने अपने स्टेटमेंट में बीएमसी का शुक्रिया भी अदा किया.
आमिर द्वारा मंगलवार को साझा किए गए स्टेटेमेंट में उन्होंने लिखा था, 'सब को हैल्लो, यह आपको जानकारी देने के लिए है कि मेरे स्टाफ में से कुछ लोगों का टेस्ट पॉजिटिव है. उन्हें फौरन क्वारंटाइन कर दिया गया है, और बीएमसी के अधिकारी सभी मेडिकल सुविधाओं के साथ उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं.'