मुंबई : बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के ट्रेलर की जमकर सराहना की है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह आशा करते हैं यह फिल्म थियेटर में रिलीज हो.
जिससे साफ जाहिर होता है कि अक्षय कुमार के फैंस ही नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी 'लक्ष्मी बॉम्ब' को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.
अपनी इस इच्छा को सबके सामने रखते हुए आमिर ने गुरुवार को ट्वीट किया, "प्रिय अक्षय कुमार, क्या शानदार ट्रेलर है, मैं इस फिल्म को देखने का और अधिक इंतजार नहीं कर सकता. काश कि यह फिल्म थिएटर में रिलीज होती. आपका प्रदर्शन शानदार है. सभी को शुभकामनाएं."
उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि इस कठिन समय में उनका उत्साह बढ़ाना बहुत बड़ी बात है.
बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर भारत में सिर्फ 24 घंटे के अंदर 70 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है.
'लक्ष्मी बॉम्ब' के लिए सभी के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.
पढे़ें :प्रियंका ने शेयर किया 'द व्हाइट टाइगर' से अपने कैरेक्टर पिंकी का फर्स्ट लुक
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.
यह फिल्म अक्षय कुमार की पहली फिल्म होगी, जिसमें वह किन्नर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम लक्ष्मण है और कहानी लक्ष्मण से लक्ष्मी बनने तक की है.
यह फिल्म 22 मई, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह संभव न हो सका. अब यह आगामी 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.