मुंबईः आमिर खान जन्माष्टमी की बधाई देने में भले ही लेट हो सकते हैं, लेकिन यह भी उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
ऑअअअ...! आमिर ने बेटे आजाद संग मनाई जन्माष्टमी! - aamir khan janamashtmi celebtration
आमिर खान ने अपने बेटे के साथ अपने निवास पर जन्माष्टमी मनाई. मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की झलकी शेयर की.
शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर आमिर खान ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें अभिनेता अपने छोटे बेटे आजाद के संग नजर आ रहे हैं. फोटो में आजाद, आमिर की पीठ पर चढ़ाई कर रहे हैं और यह चढ़ाई दही हांडी की मटकी तोड़ने के लिए की जा रही है.
इस प्यारी सी तस्वीर में दोनों पिता-पुत्र जन्माष्टमी के खास मौके पर खुशियों के लम्हे साथ बिताते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शाहरुख का ये अंदाज जरा हटके
आमिर ने फोटो के साथ कैप्शन दिया, "सबको जन्माष्टमी को बहुत मुबारकबाद!"