मुंबई : एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के चलते जबरदस्त सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने लाल सिंह चड्ढा का लोगो इंटरनेट पर रिलीज किया था. इस लोगो के रिलीज के साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक को भी सुना जा सकता है. फैंस का मानना है कि इस फिल्म का ग्रैंड म्यूजिक हो सकता है. गौरतलब है कि ये फिल्म अगले साल 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म के म्यूजिक को लॉन्च होने में काफी समय बचा है.
फिल्म से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य फिल्म के म्यूजिक के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आमिर खान ने भी अपनी फिल्म के म्यूजिक को सुना है और वे इस म्यूजिक से काफी खुश हैं और उन्होंने इसे लेकर काफी पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है. वे इस फिल्म के म्यूजिक को लेकर इतने उत्साहित हैं कि वे अब इसे अपने दोस्तों को सुनाना चाहते हैं.