मुंबईः आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म से सुपरस्टार आमिर खान का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है.
रिलीज हुए फर्स्ट लुक पोस्टर में आमिर खान सरदार के गेटअप में नजर आ रहें हैं. पोस्टर में आमिर खान ट्रेन की बर्थ पर बैठे हुए हैं जो कि धुंधली है और ओल्ड स्टाइल हाफ स्लीव्स वाली पिंक और ब्लू चेक शर्ट के साथ फॉर्मल पेंट में नजर आ रहे हैं.
आमिर ने अपने कैरेक्टर के हिसाब से लंबी दाढ़ी बढ़ाई हुई है और उन्होंने बड़ी-बड़ी मूछें रखीं हैं. उनके सर पर पंजाबी पग बंधी हुई है और उनकी आंखों में किसी से मिलने की चमक है, और उनकी गोद में मिठाई के डब्बे जैसा कुछ है जिससे पता लगता है कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं.
'लाल सिंह चड्ढा' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, आमिर खान बने सरदार - लाल सिंह चड्ढा का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट
आमिर खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म से आमिर खान का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जिसमें आमिर खान पग पहने सरदार लुक में नजर आ रहें हैं.
!['लाल सिंह चड्ढा' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, आमिर खान बने सरदार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5098819-265-5098819-1574055423966.jpg)
aamir khan first look poster out from laal singh chaddha
पढ़ें- सलमान ने बॉडीगार्ड शेरा के साथ शेयर की यह खास तस्वीर
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लाल सिंह चड्ढा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, '#क्रिसमस 2020 की रिलीज के लिए तैयार... #लाल सिंह चड्ढा का फर्स्ट लुक पोस्टर, स्टार्स आमिर खान और करीना कपूर खान... क्लासिक फॉरेस्ट गम्प से इंस्पायर्ड... डायरेक्टेड बाई अद्वैत चंदन.'
TAGGED:
लाल सिंह चड्ढा फर्स्ट लुक पोस्टर