दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लाल सिंह चड्ढा' : फिल्म सेट से तस्वीर हुई लीक, आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आए आमिर खान - आमिर खान लाल सिंह चड्ढा लुक

आमिर खान की आगामी रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट से अभिनेता के कैरेक्टर की नई तस्वीर सामने आई है. आर्म्ड फॉर्स की यूनिफॉर्म पहने अभिनेता का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ETVbharat
'लाल सिंह चड्ढा' : फिल्म सेट से तस्वीर हुई लीक, आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आए आमिर खान

By

Published : Feb 29, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:07 AM IST

मुंबईः यह तो हम सभी जानते हैं कि अपनी फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान उससे संबंधित ज्यादातार बातों को राज ही रखते हैं. वह हमेशा ही अपने दर्शकों के बीच उत्सुकता बनाए रखते हैं और यही उनका बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को सुपरहिट बनाने का फॉर्मूला भी है.

अभिनेता की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है और इस फिल्म से अभिनेता ने दो लुक पोस्टर अभी तक साझा किए, लेकिन उसके अलावा भी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

इंटरनेट पर वायरल हो रही हालिया तस्वीर में अभिनेता पगड़ी पहने सरदार के अवतार में नहीं बल्कि यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आ रहे हैं.

एक फैन के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की गई तस्वीर में अभिनेता डार्क ग्रीन यूनिफॉर्म में हैं और उनके सीने पर ढेर सारे मेडल्स नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने कूल डैशिंग लुक के साथ पारदर्शी फ्रेम वाले ग्लासेस भी पहने हुए हैं.

पढ़ें- आमिर खान करने जा रहे हैं डिजिटल डेब्यू?

इससे पहले भी शूटिंग लोकेशन से अभिनेता की कई तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें से कुछ पंजाब तो कुछ कोलकाता के शूटिंग लोकेशन्स की हैं.

खैर, इन सब के बीच अभिनेता की आगामी फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम किरदार निभा रही हैं, हाल ही में उनके कैरेक्टर की झलक भी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर रिलीज की थी.

अमेरिकन अभिनेता टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' पर आधारित फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details