हैदराबाद :आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao) शादी के 15 साल बाद अलग हो गए हैं. किरण राव एक्टर की दूसरी पत्नी थीं. सोशल मीडिया पर आमिर खान के तलाक की खबरें जोर पकड़ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस फातिमा सना सेख (Fatima Sana Shaikh) को आमिर खान के तलाक की वजह बताया जा रहा है.
दरअसल, ट्विटर पर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख खूब ट्रेंड कर रही हैं. फातिमा को फिल्म 'दंगल' में आमिर खान के साथ देखा गया था. इसके बाद कई कई इवेंट में फातिमा और आमिर को साथ-साथ देखा गया था. फातिमा ने फिल्म 'दंगल' में आमिर की बेटी का किरदार निभाया था.
आमिर के तलाक के बाद फातिमा ट्विटर पर ट्रेंड हो रही हैं. यूजर्स आमिर के तलाक की वजह फातिमा को ही बता रहे हैं. इसके बाद आमिर और फातिमा को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में बतौर रोमांटिक जोड़ी देखा गया था.