हैदराबाद :आमिर खान (Aamir Khan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को हाल ही में एक कार्यक्रम में देखा गया. इस दौरान इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सबकी नजरें इन पर ही टिक गईं. अब आमिर और कियारा की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, आमिर और कियारा एक बैंक के ब्रैंड एंबेसडर बने हैं और इस सिलसिले वे मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक ऐसा वाकया हुआ, जिसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. बता दें, जैसे ही आमिर-कियारा स्टेज पर पहुंचते लोग उनके स्वागत में ताली बजाते हैं. वहीं, आमिर तो अपना मास्क उतार देते हैं, लेकिन जब बात आती है कियारा की तो नजारा कुछ और ही देखने को मिलता है.
दरअसल, कियारा का मास्क उनके ईयररिंग में फंस जाता है और वह उतारने में कड़ी मशक्कत करने लगती हैं, जब बात नहीं बनती तो वह खुद के पास खड़े आमिर से मास्क उतारने में मदद मांगती हैं, लेकिन दोनों की कोशिश बेकार जाती है और अंत में कियारा को अपने बाएं कान का ईयररिंग उतारना पड़ता है.