रामनाथपुरम:बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान जो इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तमिलनाडु पहुंचे हैं. उन्होंने यहां के पुलिस अधीक्षक, वरुण कुमार से मुलाकात की. इस दौरान अभिनेता ने यंगस्टर्स को शराब और अन्य नशीली दवाओं के उपयोग से बचने की सलाह दी.
'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान रामनाथपुरम पहुंचे आमिर, युवाओं को दी यह सलाह पढ़ें: ट्विटर पर जमकर हो रही है 'मुकाबला' की सराहना
वर्तमान में, बॉलीवुड स्टार रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम और धनुषकोडी के पास 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. रामनाथपुरम जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार ने शूटिंग स्थल पर आमिर से मुलाकात की और उन्हें युवाओं द्वारा दवा के सेवन के बारे में समझाया.
'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान रामनाथपुरम पहुंचे आमिर, युवाओं को दी यह सलाह आमिर खान ने युवाओं को सलाह दी कि, वे डिप्सोमानिया और एक अन्य दवा के उपयोग से पूरी तरह से बचें. नशीली दवाओं के उपयोग की आदत ना लगाएं और अपने जीवन को खराब न करें. हम जो जीवन जी रहे हैं वह सार्थक है, हमें खुशी से जीना चाहिए और दूसरों को खुश करना चाहिए.
'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान रामनाथपुरम पहुंचे आमिर, युवाओं को दी यह सलाह उन्होंने शारीरिक व्यायाम के महत्व का भी उल्लेख किया. साथ ही शरीर और दिल को स्वस्थ रखने के लिए ठीक से व्यायाम करने की सलाह भी दी, क्योंकि हम फिट रहेंगे तो, जीवन के हर पल का आनंद ले सकेंगे.
बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो, वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का एक पोस्टर भी आउट हो चुका है, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की.
पोस्टर में वह एक सरदार के तौर पर नजर आ रहे हैं जिसने सिर पर पगड़ी बांधी हुई है और बड़ी दाढ़ी मूछों के साथ हाफ शर्ट में बैठे हुए हैं. फैन्स को उनका ये लुक भी काफी पसंद आया था.
बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. मूल फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट ज़ेमेकिस ने किया था और इसकी कहानी विंस्टन ग्रूम ने लिखी थी. फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था.