Tweet Today: आमिर ने रजनीकांत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, दीपिका ने केटी पाइपर को कहा शुक्रिया
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. वहीं दीपिका ने इंग्लिश एक्टिविस्ट केटी पाइपर को आगामी फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर की प्रशंसा करने के लिए धन्यवाद कहा.
मुंबई: हर दिन की तरह आज भी कई फिल्मी हस्तियों ने फैंस तक अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी देने के लिए और प्रशंसकों को अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया.
चलिए नजर डालते हैं आज किस सेलेब्रिटी ने किया क्या ट्वीट....
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. जिसको खासा पसंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंग्लिश एक्टिविस्ट केटी पाइपर ने भी 'छपाक' की प्रशंसा की है. केटी खुद भी एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं. उन्हें फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया.
केटी पाइपर ने अपने इंंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर की प्रशंसा करते हुए लिखा, "ट्रेलर को देखकर मानों मेरी सांसें रूक गईं. मैंने इसे 3-4 बार देखा. फिल्म ने यह बताया की भारत में एसिड हमले से जूझने का वास्तव में क्या मतलब है."