चंडीगढ़ः सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में अमृतसर में अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर मस्ती करते हुए नजर आए और इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इनमें से गायक गिप्पी ग्रेवाल के बेटे संग उनकी तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है.
गिप्पी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिनमें आमिर उनके नन्हे बेटे गुरबाज के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
हरियाली के बैकग्राउंड के बीचो-बीच आमिर नीले रंग की धारीदार पोलो शर्ट में दिख रहे हैं.
तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बेहद प्यारी तस्वीर है.'
पढ़ें- अंग्रेजी मीडियम: राधिका ने हलवाई बन किया फिल्म को प्रमोट, लड्डू बनाती आईं नजर