दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आमिर-संजीदा का शादी के 9 साल बाद तलाक, तस्वीरों में देखें कपल का बिछड़ा प्यार - संजीदा तलाक

टीवी के पॉपुलर कपल आमिर अली और संजीदा शेख के तलाक खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. मीडिया की मानें तो कपल ने 9 साल बाद तलाक ले लिया है.

Aamir Ali and Sanjeeda Shaikh
आमिर अली और संजीदा शेख

By

Published : Jan 6, 2022, 7:23 PM IST

हैदराबाद :टीवी के पॉपुलर कपल में से एक आमिर अली और संजीदा शेख एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों लंबे अरसे से एक-दूजे से अलग रहे हैं.

आमिर अली और संजीदा शेख

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर-संजीदा ने शादी के नौ साल बाद आखिरकार तलाक ले ही लिया. बताया जा रहा है कि कपल आधिकारिक तौर पर इसका एलान नहीं करेंगे. आमिर-संजीदा की शादी साल 2012 में हुई थी.

आमिर अली और संजीदा शेख

मीडिया की मानें तो, कपल के तलाक के कागजात को लगभग नौ महीने हो चुके हैं और दोनों ही अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ चुके हैं.

आमिर अली और संजीदा शेख

ऐसे में कपल भी तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान देने के मूड में नहीं है.

आमिर अली और संजीदा शेख

किसके पास है बेटी

आमिर अली और संजीदा शेख

बता दें, इस शादी से आमिर-संजीदा को एक बेटी भी हुई है, जिसकी कस्टडी एक्ट्रेस के पास है. तलाक के बाद संजीदा अपने मायके में रह रही हैं.

आमिर अली और संजीदा शेख

तलाक पर कपल का कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है.

आमिर अली और संजीदा शेख

संजीदा को बेटी की चिंता

संजीदा ने अपने बेटी को लेकर कहा है कि वह अपने बच्ची को खुश देखना चाहती हैं.

आमिर अली और संजीदा शेख

वहीं, आमिर का कहना है कि संजीदा को जिंदगी में ढेर सारी खुशियां मिले और वह जिंदगी को खुलकर इन्जॉय करें.

आमिर अली और संजीदा शेख

लंबे वक्त तक डेट करने के बाद आमिर अली और संजीदा शेख ने साल 2012 में निकाह किया था.

वहीं, साल 2020 में उनके रिश्ते में अनबन की खबरों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था.

आमिर अली और संजीदा शेख

उस वक्त कहा जा रहा था कि कपल अलग-अलग रह रहा है. साल 2020 लॉकडाउन वाला साल रहा था, जिसमें कई कपल के रिश्ते बिगड़ते नजर आए थे.

बता दें, दोनों ने साथ में टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 8’ में पार्टिसिपेट भी किया था.

ये भी पढे़ं : सलमान खान का इस वायरल वीडियो में जमकर बन रहा मजाक, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details