हैदराबाद :टीवी के पॉपुलर कपल में से एक आमिर अली और संजीदा शेख एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों लंबे अरसे से एक-दूजे से अलग रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर-संजीदा ने शादी के नौ साल बाद आखिरकार तलाक ले ही लिया. बताया जा रहा है कि कपल आधिकारिक तौर पर इसका एलान नहीं करेंगे. आमिर-संजीदा की शादी साल 2012 में हुई थी.
मीडिया की मानें तो, कपल के तलाक के कागजात को लगभग नौ महीने हो चुके हैं और दोनों ही अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ चुके हैं.
ऐसे में कपल भी तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान देने के मूड में नहीं है.
किसके पास है बेटी
बता दें, इस शादी से आमिर-संजीदा को एक बेटी भी हुई है, जिसकी कस्टडी एक्ट्रेस के पास है. तलाक के बाद संजीदा अपने मायके में रह रही हैं.
तलाक पर कपल का कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है.