दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बेताल' में पहली बार प्रोस्थेटिक्स का प्रयोग किया : अहाना कुमरा - Aahana kumra decodes her look in betaal

अहाना कुमरा ने बताया कि उन्होंने आगामी सीरीज 'बेताल' में पहली बार प्रोस्थेटिक्स का प्रयोग किया है. हालांकि पहले यह सुनकर वह घबरा गई थीं. लेकिन इसके लिए उत्साहित भी थीं. आखिरकार उन्होंने इसे सफलता पूर्वक पूरा कर लिया.

Aahana kumra decodes her look in betaal
'बेताल' में पहली बार प्रोस्थेटिक्स का प्रयोग किया : अहाना कुमरा

By

Published : May 16, 2020, 5:30 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री अहाना कुमराने आगामी सीरीज 'बेताल' में पहली बार प्रोस्थेटिक्स का प्रयोग किया है. हालांकि अभिनेत्री का कहना है कि वह शुरू में इस विचार से घबरा गई थीं.

शो में वह डीसी अहलूवालिया का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक साहसी महिला है और बाज स्वायड की सदस्य भी रहती है. उनके लुक को चेहरे के दाईं ओर एक निशान के साथ हाईलाइट किया गया है. इस लुक को प्रामाणिक बनाने के लिए प्रोस्थेटिक्स की आवश्यकता थी.

इस बारे में अहाना ने कहा, "मैं डरी हुई थी, हालांकि प्रोस्थेटिक्स पीस को पहनने को लेकर रोमांचित भी थी, क्योंकि मैंने पहले इसका प्रयोग कभी नहीं किया. अहलूवालिया के किरदार में इस दाग का काफी महत्व है."

उन्होंने आगे कहा, "दाग किरदार में प्रभाव लाता है, इससे यह पता चलता है कि अहलू की कहानी जो आंखों के सामनेनजर आ रही है, उससे भी अधिक है. उसका अतीत कठिन रहता है, हालांकि वह उम्मीद नहीं खोती है. वह काफी सख्त है."

वहीं अहाना का प्रोस्थेटिक्स बनाने वाली रिबेका बटरवर्थ को अभिनेत्री के साथ काम कर बहुत मजा आया.

उन्होंने कहा, "अहाना एक शानदार अभिनेत्री हैं और वह इस प्रोस्थेटिक्स को पहने हुए शानदार लग रही थीं. यह पहली बार था, जब उन्होंने वास्तव में इसे पहना और इसे वह खुद की त्वचा ही समझ रही थीं, वहीं मेकअप की कुर्सी पर भी वह काफी धैर्य से बैठी थीं."

पढ़ें- सुष्मिता ने बोल्ड अवतार में साझा की तस्वीर, फैंस बोल पड़े- 'ओह माय गॉड'

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details