मुंबई :अभिनेत्री अहाना कुमराने आगामी सीरीज 'बेताल' में पहली बार प्रोस्थेटिक्स का प्रयोग किया है. हालांकि अभिनेत्री का कहना है कि वह शुरू में इस विचार से घबरा गई थीं.
शो में वह डीसी अहलूवालिया का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक साहसी महिला है और बाज स्वायड की सदस्य भी रहती है. उनके लुक को चेहरे के दाईं ओर एक निशान के साथ हाईलाइट किया गया है. इस लुक को प्रामाणिक बनाने के लिए प्रोस्थेटिक्स की आवश्यकता थी.
इस बारे में अहाना ने कहा, "मैं डरी हुई थी, हालांकि प्रोस्थेटिक्स पीस को पहनने को लेकर रोमांचित भी थी, क्योंकि मैंने पहले इसका प्रयोग कभी नहीं किया. अहलूवालिया के किरदार में इस दाग का काफी महत्व है."
उन्होंने आगे कहा, "दाग किरदार में प्रभाव लाता है, इससे यह पता चलता है कि अहलू की कहानी जो आंखों के सामनेनजर आ रही है, उससे भी अधिक है. उसका अतीत कठिन रहता है, हालांकि वह उम्मीद नहीं खोती है. वह काफी सख्त है."