मुंबई :अभिनेत्री प्रीति सूद का कहना है कि प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'आश्रम' में काम करने का जब उन्हें ऑफर मिला, वह पल उनके लिए गजब का रहा. 'आश्रम' की कहानी एक ढ़ोगी बाबा निर्मला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे बॉबी देओल ने निभाया है.
'आश्रम' का हिस्सा बनना एक गजब की अनुभूति - बॉबी देओल द्वारा अभिनीत वेब सीरीज आश्रम
बॉबी देओल द्वारा अभिनीत वेब सीरीज आश्रम को दर्शकों का खुब प्यार मिला था. अभिनेत्री प्रीति सूद ने कहा की वेब सीरीज आश्रम में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा.
प्रीति कहती हैं कि 'आश्रम' में काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है. मैं सेट पर बॉबी सर को निहारती रहती थी, क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. जब मुझे इस किरदार को निभाने का ऑफर मिला, तो यह पल मेरे लिए गजब का रहा.
इतने प्रतिभाशाली और मेहनती स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है, लेकिन सबसे बढ़कर वह काफी विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं और बेहद सपोर्टिव हैं. उन्होंने यह कहकर मुझे भी प्रोत्साहित किया है कि 'तुम बेहद अच्छी कलाकार हो, तुम काफी एक्सप्रेसिव हो. 'आश्रम' में दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोएनका और अध्ययन सुमन भी हैं.