मलाइका के लिए पसेजिव हुए अर्जुन, टीवी एक्टर ने किया फ्लर्ट तो कह दिया ऐसा - Karan Tacker
अर्जुन कपूर अपनी कथित गर्लफ्रेंड मलाइका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं, इसका प्रूफ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के दौरान देखने को मिला.
मेलबर्न: अर्जुन कपूर और मलाइका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शिरकत करने पहुंचे हुए हैं. जहां जब टेलीविजन अभिनेता करण टैकर ने मलाइका के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की तो अर्जुन अपनी कथित प्रेमिका मलाइका के बचाव में नज़र आए.
दरअसल, शो के मेजबान टीवी एक्टर करण टैकर ने मलाइका की तारीफ की कि 20 घंटे की उड़ान के बाद भी वह कितनी खूबसूरत लग रही थीं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
करण ने कहा, "मुझे कहना होगा कि 20 घंटे की उड़ान के बाद भी, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं," उन्होंने मलाइका से अर्जुन को जोड़ते हुए कहा, "आप भाग्यशाली हैं कि आप उनके बगल में बैठे हैं."
करण की बात सुनने के बाद, अर्जुन तुरंत अपनी सीट से उठे और मेजबान से माइक ले कर कहा, "जाकर पीछे वाली के साथ फ्लर्ट करना''
अर्जुन की यह प्रतिक्रिया इंटरनेट पर जहां सभी का दिल जीत रही है, वहीं इसमें यह भी नज़र आ रहा है कि वह मलाइका के लिए कितना पजेसिव हैं.