दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

32 साल के शख्स ने ऐश्‍वर्या को बताया अपनी मां, वायरल हो रहा पुराना वीडियो - संगीत कुमार IVF तकनीक लंदन ऐश्वर्या बेटा दावा

एक 32 वर्षीय व्यक्ति का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें संगीत कुमार नाम का यह शख्‍स अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का बेटा होने का दावा करता नजर आ रहा है. उसका कहना है कि ऐश्वर्या ने आईवीएफ के जरिए लंदन में उसे जन्म दिया था.

32-year-old man claims Aishwarya his mother
32-year-old man claims Aishwarya his mother

By

Published : Jan 13, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 11:55 AM IST

मुंबई: सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो चर्चाओं में हैं जो खुद को ऐश्वर्या राय का बेटा बता रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय संगीत कुमार ने वीडियो में दावा किया कि वह ऐश्वर्या राय का बेटा है. ऐश्वर्या ने आईवीएफ के जरिए लंदन में उसे जन्म दिया था. संगीत कुमार मंगलौर का रहने वाला है. उसने बताया कि उसका जन्म 1988 में हुआ था.

मंगलौर के रहने वाले संगीथ कुमार का दो साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें अपनी कहानी सुनाते हुए देखा जा सकता है. उनका दावा है कि उनका जन्म 1988 में हुआ था जब ऐश्वर्या राय महज 15 साल की थी.

संगीत ने आगे कहा कि ऐश्वर्या के माता-पिता ने दो साल की उम्र तक उनकी देखभाल की और फिर उनके पिता वडिवेलु रेड्डी उन्हें विशाखापत्तनम ले आए.

संगीत कुमार का कहना है कि उसके रिश्‍तेदारों ने उसके जन्‍म से संबंधित सभी दस्तावेज नष्‍ट कर दिए थे. अगर ये दस्‍तावेज होते तो वह ठोस दावा कर पाता. इस शख्स का का कहना है कि वह जल्‍द ही मुंबई में अपनी मां ऐश्‍वर्या राय के साथ शिफ्ट होना चाहते हैं.

वीडियो में उन्हें कहते देखा जा सकता है कि साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे ऐश्वर्या और अभिषेक अलग हो गए हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शख्स की बातों में कितनी सच्चाई है.

दिलचस्प बात यह है कि, फेसबुक पर वेनिस काइल लॉर्ड कल्कि नाम वाले संगीत कुमार, ने हाथ से लिखी गई स्क्रिप्ट के पेज भी अपलोड किए हैं, जो उन्होंने जाहिरी तौर पर हॉलीवुड की दिग्गज कंपनी स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ एक परियोजना के लिए लिखे हैं.जबकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है लेकिन अब तक ऐश्वर्या का इस पर कोई कमेंट नहीं आया है.

Read More:फोटोशूट के चलते बुरी फंसीं ऐश्वर्या, लोगों ने कहा- 'नकलचोर'

बता दें कि कुछ दिन पहले केरल की रहने वाली 45 साल की करमाला मोडेक्स ने ना केवल खुद को सिंगर अनुराधा पौडवाल की बायोलॉजिकल बेटी बताया, बल्कि अब उन्होंने बतौर सबूत यह भी बताया है कि उनके पिता और सिंगर अनुराधा एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं.

करमाला का दावा है कि उनके पास उनके पिता और अनुराधा पौडवाल की दोस्‍ती को लेकर साक्ष्य भी हैं. उन्हें अपने अनुराधा पौडवाल की बेटी होने की बात कुछ वक्त पहले ही पता चली. उनका कहना है कि जब उनके पिता अंतिम दिनों में थे तब उन्होंने करमाला को सच्चाई से अवगत कराया.

ऐश्वर्या की आने वाली फिल्म की बात करें तो निर्देशक मणिरत्नम की तमिल फिल्म Ponniyin Selvan में नजर आएंगी. मणिरत्नम के साथ दोबारा काम करने को लेकर ऐश्वर्या ने कहा था कि 'यह एक बहुत अच्छा अनुभव है. मणिरत्नम मेरे गुरु हैं और वह देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं.'

Last Updated : Jan 13, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details