गुवाहाटी: '65वें अमेजन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020@ऑसम असम' की घोषणा शनिवार को हो गई. बॉलीवुड के इस सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन के मौके पर जहां बॉलीवुड के सितारों ने समां बांध दिया, वहीं जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' छाई रही.
यह फिल्म 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई थी, जिसमें से 10 अवॉर्ड यह अपने नाम कर गई. फिल्म ने बेस्ट फिल्म के साथ ही बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
शनिवार को गुवाहाटी में आयोजित हुए कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई महान हस्तियां शामिल हुईं, जहां कई सेलेब्स को बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक से सम्मानित किया गया. इस दारौन रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से इस शाम को और भी रंगीन बना दिया. वहीं माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट तक की अदाओं ने माहौल में चार चांद लगा दिए.
इस साल गली बॉय को बेस्ट फिल्म, रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस, जोया अख्तर को बेस्ट डायरेक्टर, अमृता सुभाष को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, सिद्धांत चतुर्वेदी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा बेस्ट म्यूजिक एलबम, बेस्ट स्क्रीन प्ले जैसे अवॉर्ड भी गली बॉय के नाम ही रहे.
यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट-
बेस्ट फिल्म- 'गली बॉय'
बेस्ट डायरेक्टर- जोया अख़्तर (गली ब्वॉय)
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- 'आर्टिकल 15' (अनुभव सिन्हा) और 'सोनचिरैया' (अभिषेक चौबे)
बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह (गली बॉय)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- आयुष्मान खुराना (आर्टिकल 15)
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गली बॉय)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- भूमि पेडनेकर (सांड की आंख) और तापसी पन्नू ('सांड की आंख')