हैदराबादः मीडिया और एंटरटेनमेंट कम्पनी वायकॉम 18 और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन(FHF) ने मंगलवार को घोषणा की कि '5वां फिल्म प्रीजर्वेशन और रेस्टोरेशन' वर्कशॉप हैदराबाद में इसी साल दिसंबर में होगा.
5वीं 'फिल्म प्रीजर्वेशन और रेस्टोरेशन' वर्कशॉप हुई अनाउंस्ड! - viacom 18 and film heritage foundation film based workshop
फिल्मों को बचाने और फिल्म संबंधित किसी भी आर्ट फॉर्म को बचाने के प्रति अवेयरनेस फैलाने वाले '5वें फिल्म प्रीजर्वेशन और रेस्टोरेशन' वर्कशॉप की घोषणा हो गई है.
film
दो हफ्ते लंबा यह वर्कशॉप 8 दिसंबर से शुरू होगा जिसमें इंडिया, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान से पार्टिसिपेंट्स शामिल होंगे.
पढ़ें- 'लियो' और 'ब्रैड' की जोड़ी ने मचाया बॉक्स-ऑफिस पर धमाल!
FHF के फाउंडर शिवेंद्र सिंह डुंगारपुर ने कहा, "फिल्म एक आर्ट फॉर्म है. यह मोशन हिस्ट्री है और जिस समय में हम रह हैं उसका रिफ्लेक्शन है. इसीलिए फिल्मों को बचाना जरूरी है."
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:03 PM IST
TAGGED:
FHF and viacom 18 joint venture