गोवा:50वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज हो चुका है. जो कि 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलने वाला है. कार्यक्रम की शुरुआत मेगास्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने की. उद्घाटन समारोह में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत राजनेता मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत में रमेश सिप्पी, एन चंद्र और पीसी श्रीराम को सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान शंकर महादेवन ने बैंड के साथ फ्यूजन म्यूजिक भी पेश किया.
होस्ट की भूमिका निभा रहे करण जौहर ने कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की.
कार्यक्रम के दो सबसे बड़े नाम मेगास्टार अमिताभ बच्चन और थलाइवा रजनीकांत ने एक दूसरे को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमिताभ ने रजनी को गोल्डन जुबली अवॉर्ड से नवाजा. वहीं थलाइवा ने अमिताभ को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड प्रदान किया.
पुरस्कार मिलने के बाद रजनी ने यह अवॉर्ड उन सभी निर्देशकों, निर्माताओं और लोगों को समर्पित किया, जिनके साथ वह अब तक काम कर चुके हैं.
फ्रांस की मशहूर अभिनेत्री ईसाबेल हप्पर्ट को उनकी एक्टिंग के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. ईसाबेल अब तक 120 फिल्मों में अपनी कलाकारी का दम दिखा चुकी हैं. इतना ही नहीं वह अब तक 16 बार सीजर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई हैं और दो बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं.
समारोह के दौरान इंटरनेशनल ज्यूरी के प्रमुख जॉन बैले का सम्मान किया गया. उद्घाटन समारोह में दुनियाभर के सिने सितारों सहित केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में 10 दिनों तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में दुनियाभर से करीब 9000 लोग शिरकत करेंगे. साथ ही इसमें 76 देशों की 200 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.
IFFI को संयुक्त रूप से केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय और गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा द्वारा आयोजित किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने कार्यक्रम पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
10 दिवसीय समारोह के पहले दिन इटालियन डायरेक्टर गोरान की फिल्म 'डिस्पाइट द फॉग' का प्रदर्शन किया जाएगा. जबकि कार्यक्रम का समापन ईरानी फिल्म 'मार्ग एंड हर मदर' के प्रदर्शन से होगा.