मुंबईः फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नामचीन फिल्म निर्माता एक साथ मिलकर 'इंडिया लेट्स मेक ए फिल्म' नामक इनिशिएटिव की शुरूआत कर रहे हैं. इनमें साजिद नाडियाडवाला, आनंद एल. राय, दिनेश विजान, नितेश तिवारी और एकता कपूर का नाम शामिल है.
इस इनिशिएटिव के तहत, देश भर के फिल्म प्रेमियों से कहा जाएगा कि वे अपने घरों पर बैठे और 6 अलग-अलग टॉपिक्स पर 1 मिनट लंबी फिल्म बनाए.
फिल्म एंथुजियास्ट को दिए गए टॉपिक्स हैं- 'क्वारंटाइन का अच्छा पक्ष', 'हम होंगे कामयाब', 'मजेदार लॉकडाउन' आदि.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा की. साथ ही इनिशिएटिव का एक पोस्टर भी साझा किया.