दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आमिर खान से पहले 2 तलाक ले चुके हैं ये स्टार्स, शाहिद की मम्मी की 3 शादी भी नहीं टिकी - नीलिमा अजीम

आमिर खान (Aamir Khan) से पहले इन सितारों की भी दूसरी शादी नहीं टिक सकी. वहीं, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मम्मी नीलिमा अजीम (Neelima Azim) ने तीन शादी की है लेकिन तीनों ही टूट गईं.

आमिर खान
आमिर खान

By

Published : Jul 4, 2021, 3:43 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड में अफेयर, रिलेशनशिप, शादी, तलाक और फिर से शादी करना आम बात है. कब किसी सेलेब्स कपल के रिलेशन को लेकर क्या खबर आए जाए कुछ कहा जा नहीं सकता. हाल ही में आमिर-किरण ने अपनी 15 साल पुरानी शादी के डोर तोड़ दी है. ऐसे में बात करेंगे आमिर खान और किरण राव समेत उन सितारों की जिनकी दूसरी शादी दम तोड़ गई.

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी का पॉपुलर नाम श्वेता तिवारी इन दिनों अपने काम से कम रिलेशन से ज्यादा सुर्खियों में हैं. राजा चौधरी से पहली शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली को जीवनसाथी चुना था. श्वेता के लिए अभिनव और राजा चौधरी में कोई फर्क नहीं दिखा तो उनसे भी दूरी बना ली, और अब श्वेता बेटी संग अकेली ही जिंदगी जी रही हैं. श्वेता अपने दोनों ही पूर्व पतियों से घरेलू हिंसा का शिकार हुई थीं.

ये भी पढे़ं : कनिका ढिल्लों ने बताया कि उन्हें क्यों आकर्षित करते हैं ग्रे किरदार?

कबीर बेदी (Kabir Bedi)

दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी तीन शादी कर चुके हैं. मशहूर मॉडल प्रोतिमा से 1969 में शादी की, जो 1974 में टूट गई. इसके बाद निक्की बेदी से 1992 में शादी रचाई और 2005 में तलाक ले लिया. फिर कबीर की जिंदगी में साल 2016 में परवीन दुसांज उनकी जीवनसाथी बनकर आईं, जो आफताब शिवदसानी की पत्नी की बड़ी बहन हैं.

नीलिमा अजीम (Neelima Azim)

शाहिद कपूर के पापा पंकज कपूर की पहली पत्नी और एक्ट्रेस नीलिमा अजीम भी तीन शादी के बाद अकेली ही जी रही हैं. पंकज कपूर से अलग होने के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की. इस शादी से उन्हें एक्टर ईशान खट्टर हुए. नीलिमा की दूसरी शादी 11 साल बाद टूट गई. वहीं, नीलिमा ने साल 2004 में राजा अली खान से शादी की जो पांच साल बाद (2009) दम तोड़ गई.

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)

टीवी के नामी चेहरे करण सिंह ग्रोवर फिलहाल बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा बिपाशा बसु संग घर बसाकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन बिपाशा तीसरी लड़की हैं, जो करण की जिंदगी में पत्नी बनकर आई हैं. इससे पहल करण ने टीवी अभिनेत्री श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट संग शादी रचाई थी.

ये भी पढे़ं : 'पेट लवर' बनीं रिया चक्रवर्ती, कुत्तों को फीड देते अभिनेत्री का वीडियो वायरल

आमिर खान (Aamir Khan)

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने शनिवार को अपनी पूर्व पत्नी किरण राव संग साझा बयान में अपने तलाक का ऐलान किया. दोनों की यह शादी 15 साल चली. इससे पहले आमिर ने रीना दत्ता से शादी की थी. अब ट्विटर पर आमिर खान के साथ अभिनेत्री फातिमा सना शेख का नाम जोड़ा जा रहा है. फातिमा ने आमिर के साथ फिल्म 'दंगल' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details