नई दिल्ली: इंटरनेट पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तीन साल की बच्ची अपने पिता के साथ 'रोजा' फिल्म का गाना 'दिल है छोटा सा' गा रही है.
लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.
वीडियो को बच्ची की मां मेघा ने ट्विटर पर साझा किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरी 3 साल से थोड़ी बड़ बेटी अपने पिता के साथ मिलकर पहली बार परफॉर्म कर रही है. कृपया इसे आशीर्वाद दें. #दिलहैछोटासा.'
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची के पिता स्टेज पर गाना गा रहे हैं, तभी उनकी छोटी बेटी बीच में रोकते हुए कहती है कि वह भी गाना गाएगी. इसके बाद बच्ची के पिता लोगों से कहते हैं कि बच्ची भी गाना गाना चाहती है और संगीतकारों से गाना फिर से शुरू करने के लिए कहते हैं.
पढ़ें- बिग बॉस 13 : शिल्पा ने घरवालों को सिखाया 'योग', वीडियो वायरल