चेन्नईः 'इंडियन 2' की शूटि्ंग के दौरान सेट पर क्रेन गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार रात को हुई.
फिल्म इंडस्ट्री को सोर्स बताते हैं कि, हासन को चोट नहीं लगी है, और जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें- तापसी ने पैपराजी के लिए जाहिर की चिंता, कहा-'आप लोग रात में चैन की नींद लिया करें'
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना नजरात पेट नामक कस्बे में तब हुई जब क्रेन से सेट को खड़ा किया जा रहा था और क्रेश कर गया, जिसने तीन लोगों की जानें ली और 9 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने अभी ज्यादा जानकारियों का खुलासा नहीं किया है.
निर्देशक शंकर के पर्सनल असिस्टेंट मधु, असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा और स्टाफ के व्यक्ति चंद्रन ने इस दुर्घटना में अपनी जान गवाई है.
कमल हासन की 'इंडियन 2' के सेट पर हुई दुर्घटना में 3 की मौत, 9 घायल शूट एक निजी सिनेमा स्टूडियो में किया जा रहा था.