दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

26/11 पर बनी फिल्म "होटल मुंबई" अब भारत में भी होगी रिलीज.....

फिल्म "होटल मुंबई" का पोस्टर रिलीज हो चुका है. हाल ही में इस बात की जानकारी 'जी स्टूडिया' ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्वीट करके दी है. आपको बता दें कि इस फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल, अर्मी हैमर, नाज़नीन बोनादी, जेसन इसाक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म को एंथोनी मारस ने डायरेक्ट कर रहे हैं.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 4, 2019, 12:29 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले को 12 साल और तीन महीने हो चुके है. इस खौफनाक मंजर को शायद ही कोई भूल पाया होगा. एक तरफ जहां इस घटना को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. वहीं अब हॉलीवुड में भी इस हमले पर एक फिल्म लेकर सामने आया है.

जी हां....इस फिल्म का नाम "होटल मुंबई" है, जो भारत में भी रिलीज होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश में फिल्म के डिस्ट्रिब्यटर्स ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. दरअसल, विश्वभर में यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हुई थी. साथ ही भारत में भी उसी दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते ऐसा नहीं हो पाया.



आपको बता दें कि अब 'जी स्टूडियो' और 'प्रोलिफिक पिक्चर' ने भारत में जल्द ही इस फिल्म को रिलीज करने पर काम शुरू कर दिया हैं. इस बात की जानकारी 'जी स्टूडिया' ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्वीट करके दी है. जिसमें लिखा-"'जी स्टूडियोज' और 'प्रोलिफिक पिक्चर' इस गर्मी में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'होटल मुंबई' को भारत में रिलीज करने का काम कर रहे हैं." यह फिल्म मुंबई में हुए 26/11 हमलें पर आधारित है.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'जी स्टूडियो' के सीईओ शारिक पटेल ने एक बयान में बताया, "यह आशा, बहादुरी और करुणा की असाधारण कहानी है. यह एक मनोरंजक और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों से निकलने के बहुत समय बाद तक याद रहेगी. हम भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए उत्सुक हैं."


ABOUT THE AUTHOR

...view details