मुंबईः पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन 2 हफ्ते पहले अपने लॉन्च के साथ ही कंट्रोवर्सीस में फंसी हुई है. 'कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(CAIT)' समेत कई संगठनों ने शो के 'बेड फ्रेंड्स फॉरएवर' वाले कॉन्सेप्ट को लेकर शो पर अश्लील होने के आरोप लगाते हुए शो को बैन करने की मांग की थी.
'बिग बॉस' के खिलाफ प्रोटेस्ट में सलमान खान के घर के बाहर से अरेस्ट हुए 20 लोग! - बिग बॉस
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर से 'बिग बॉस' के लेकर प्रोटेस्ट कर रहे 20 लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.
रिपोर्टों को अनुसार इसी कड़ी में राजस्थान आधारित करणी सेना ने शो के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने शो के होस्ट सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा को कड़ा कर दिया है.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार शुक्रवार को सलमान खान के घर के बाहर से प्रोटेस्ट कर रहे 20 लोगों को अरेस्ट किया गया है.
पढ़ें- बिग बॉस मुसीबत में! करणी सेना ने सलमान के शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
साथ ही उपदेश राणा नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें वह सलमान के घर के बाहर खड़ा होकर सलमान खान और शो के मेकर्स को 'बिग बॉस' द्वारा फैलाई जा रही अश्लीलता को बंद करने की वॉर्निंग दे रहा है.