दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली हैं ये फिल्में

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देशभर के सिनेमाघर पिछले 3 महीनों से बंद पड़े हैं. ऐसे में फिल्ममेकर्स को फिल्में रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म को चुनना पड़ रहा है और इसी बीच बॉलीवुड फैंस के लिए अच्छी खबर है. नेटफ्लिक्स अगले कुछ महीनों में कुल 17 फिल्में रिलीज करने वाली है.

17 films to be released on ott platform
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली हैं ये फिल्में

By

Published : Jul 17, 2020, 1:16 PM IST

मुंबई : अभिषेक बच्चन अभिनीत 'लूडो', संजय दत्त अभिनीत 'तोरबाज', भूमि पेडनेकर अभिनीत 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे', नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म 'रात अकेली है', बॉलीवुड की उन कुछ फिल्मों में से हैं जिनके अगले कुछ महीनों में सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की पुष्टि हुई है.

ये फिल्में उन 17 सशक्त परियोजनाओं में से हैं जिनके रिलीज होने की पुष्टि गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने खुद की है, जिनमें छह नई फिल्में और दो नई सीरीज शामिल हैं. ये थ्रिलर से लेकर रोमांटिक कॉमेडी से हल्के-फुल्के ड्रामा जैसी विभिन्न शैलियों पर आधारित हैं. इसमें निर्देशक मीरा नायर के शो 'ए सूटेबल बॉय' भी है जिसमें तब्बू और ईशान खट्टर जैसे सितारें हैं.

इस सूची में यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' और अवॉर्ड विजेता एनिमेटेड रोमांस 'बॉम्बे रोज' भी है.

इसके अलावा 'काली कुही' भी इस श्रेणी में शामिल है, जो पंजाब के किसी गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक हॉरर स्टोरी है. इसमें शबाना आजमी, सत्यदीप मिश्रा, संजीदा शेख और रवि अरोड़ा जैसे कलाकार हैं. मनु जोसेफ के उपन्यास पर आधारित फिल्म 'सीरियस मेन' भी ओटीटी पर रिलीज होगी, जिसमें नवाजुद्दीन और श्वेता बसु प्रसाद जैसे कलाकार हैं.

नेटफ्लिक्स की तरफ से 'गुंजन सक्सेना : कारगिल गर्ल' और 'त्रिभंगा' के रिलीज होने की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है.

इसके अलावा, 'क्लास ऑफ '83' नामक एक पुलिस ड्रामा भी आने वाले समय पर इस मंच पर रिलीज होगी, जिसमें बॉबी देओल नजर आने वाले हैं. अनिल कपूर और अनुराग कश्यप अभिनीत डार्क कॉमेडी 'एके वर्सेज एके' भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए इस मंच पर रिलीज होने के प्रतीक्षारत है.इन सभी के अलावा दो सीरीज भी हैं, जिनमें से एक का नाम है 'मिसमैच्ड' और एक है 'ए सूटेबल बॉय'. इस सूची में एक और शो भी शामिल है, जिसका नाम 'मसाबा मसाबा' है.

'बॉम्बे बेगम्स' नामक एक समकालीन नाटक भी इस मंच पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें पूजा गुप्ता, अमृता सुभाष, शहाणा गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और संध्या आनंद जैसे कलाकार हैं और आने वाले समय में ड्रामा व कॉमेडी 'भाग बिनी भाग' भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए रिलीज होगी, जिसमें स्वरा भास्कर, रवि पटेल, डॉली सिंह और वरुण ठाकुर जैसे सितारें देखने को मिलेंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details