मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ग़म से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि एक और आत्महत्या की खबर सामने आई है. टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर ली है. केवल 16 साल की उम्र में सिया ने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया. हालांकि, उनकी मौत के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है.
खबरों के मुताबिक, आत्महत्या करने से एक रात पहले सिया ने अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से एक गाने के सिलसिले में बात भी की थी. अर्जुन ने बताया कि बात करने के दौरान सिया ठीक थीं और वह बिल्कुल भी परेशान नहीं लग रही थीं, उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने ये कदम क्यों उठाया.
सिया ने कुछ घंटों पहले ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना डांस वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह पंजाबी गाने पर डांस करती दिख रही थीं. यही वीडियो उन्होंने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था.
सिया टिक टॉक स्टार तो थीं हीं साथ ही इंस्टाग्राम पर भी सिया के एक लाख ये ज्यादा फॉलोअर्स हैं.