मुंबई :अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना जांच में नेगेटिव पाए गए हैं और अब वह काम पर वापसी करने की तैयारियों में जुट गए हैं.
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के जरिये अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी. तस्वीर में कार्तिक अपनी अंगुली का इस्तेमाल माइनस या नेगेटिव साइन के रूप में करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें :कार्तिक ने 'धमाका' का टीजर किया शेयर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, 'नेगेटिव...14 दिन का वनवास खत्म. अब काम पर वापसी.' बता दें कि कार्तिक 22 मार्च को कोरोना संक्रमित हुए थे.
पढ़ें :'भूल भूलैया 2' के शेड्यूल के बीच कार्तिक आर्यन ने मनाली में कटवाए बाल
कार्तिक फिलहाल अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह तब्बू और कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं. बता दें कि यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' की सीक्वल है. इसके अलावा कार्तिक फिल्म 'धमाका' में भी दिखाई देने वाले हैं, जिसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा