दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

14 दिन के वनवास के बाद कार्तिक आर्यन का कोविड टेस्ट आया नेगेटिव

कार्तिक आर्यन कोरोना जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह खबर अपने फैंस के साथ शेयर की. कार्तिक ने कहा कि 14 दिन का वनवास खत्म, अब काम पर वापसी.

'14 din ka vanvaas khatam', says Kartitik Aaryan as he tests COVID-19 negative
14 दिन के वनवास के बाद कार्तिक आर्यन का कोविड टेस्ट आया नेगेटिव

By

Published : Apr 5, 2021, 4:15 PM IST

मुंबई :अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना जांच में नेगेटिव पाए गए हैं और अब वह काम पर वापसी करने की तैयारियों में जुट गए हैं.

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के जरिये अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी. तस्वीर में कार्तिक अपनी अंगुली का इस्तेमाल माइनस या नेगेटिव साइन के रूप में करते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें :कार्तिक ने 'धमाका' का टीजर किया शेयर, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, 'नेगेटिव...14 दिन का वनवास खत्म. अब काम पर वापसी.' बता दें कि कार्तिक 22 मार्च को कोरोना संक्रमित हुए थे.

पढ़ें :'भूल भूलैया 2' के शेड्यूल के बीच कार्तिक आर्यन ने मनाली में कटवाए बाल

कार्तिक फिलहाल अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह तब्बू और कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं. बता दें कि यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' की सीक्वल है. इसके अलावा कार्तिक फिल्म 'धमाका' में भी दिखाई देने वाले हैं, जिसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details