दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

गलत सूचना प्रसार मामले में सुनवाई का सामना करेंगे जुकरबर्ग, पिचाई, डोर्सी

25 मार्च को अमेरिकी सदन में होने वाली सुनवाई में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी से पूछताछ की जाएगी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना के संबंध में यह पूछताछ होगी. 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा और हमले के मद्देनजर कंपनियों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बाद, टेक दिग्गजों की यह पहली सुनवाई होगी.

By

Published : Feb 19, 2021, 1:54 PM IST

Zuckerberg, Pichai, Dorsey ,अमेरिकी सदन में होने वाली सुनवाई
गलत सूचना प्रसार मामले में सुनवाई का सामना करेंगे जुकरबर्ग, पिचाई, डोर्सी

सैन फ्रांसिस्को:फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को अपने-अपने प्लेटफार्मों पर गलत सूचना के प्रसार के मामले में, अगले महीने अमेरिकी सदन में एक नई सुनवाई का सामना करना पड़ेगा. 25 मार्च को होने वाली सुनवाई में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना के संबंध में इनसे पूछताछ की जाएगी.

ऊर्जा और वाणिज्य समिति के अध्यक्ष फ्रैंक पैलोन जूनियर के अनुसार संचार और प्रौद्योगिकी उपसमिति और उपभोक्ता संरक्षण और वाणिज्य उपसमिति ऑनलाइन संयुक्त सुनवाई करेंगी.

पैलोन ने यह भी कहा, "चाहे वह कोविड-19 वैक्सीन के बारे में झूठ हो या चुनावी धोखाधड़ी के गलत दावे हों, इन ऑनलाइन प्लेटफार्मों ने गलत सूचना फैलने दी. ऐसा करने से वास्तविक जीवन के साथ-साथ राष्ट्रीय संकट को भी बढ़ावा मिला. इतना ही नहीं, पबिल्क हेल्थ और सुरक्षा के लिए भी यह परेशानी का सबब बना."

पैलोन ने कहा, "इस सुनवाई में बढ़ती गलत सूचनाओं को लेकर ऑनलाइन प्लेटफार्मों को जवाबदेह ठहराने के संबंध में यह सुनवाई समिति अपना काम जारी रखेगी."

डोर्सी और जुकरबर्ग पूर्व में अमेरिकी कांग्रेस के सामने नवंबर में सीनेट जूडिशियरी की मॉडरेशन और गलत सूचना संबंधी सुनवाई के लिए पेश हुए थे.

6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा और हमले के मद्देनजर कंपनियों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बाद, टेक दिग्गजों की यह पहली सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details