दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Youtube Multi Language Audio Feature : क्रिएटर्स को कई भाषाओं में वीडियो डब करने की सुविधा देता है यूट्यूब - YouTube content creator Jimmy Donaldson

YouTube ने घोषणा की है कि वह मल्टीलैंग्वेज ऑडियो ट्रैक्स ( YouTube support for multi language audio tracks ) के लिए सपोर्ट रोल आउट कर रहा है. कंपनी पॉपुलर YouTube content creator Jimmy Donaldson उर्फ Mr Beast और क्रिएटर्स के एक ग्रुप के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी.

YouTube new marketplace Creator Music launched
यूट्यूब मल्टीलैंग्वेज ऑडियो ट्रैक्स

By

Published : Feb 24, 2023, 2:06 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने घोषणा की है कि वह मल्टीलैंग्वेज ऑडियो ट्रैक्स ( YouTube support for multi language audio tracks ) के लिए सपोर्ट रोल आउट कर रहा है, जिससे क्रिएटर्स अपने नए और मौजूदा वीडियो को अलग-अलग भाषाओं में डब कर सकेंगे. पिछले एक साल से, कंपनी पॉपुलर यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर जिमी डोनाल्डसन ( YouTube content creator Jimmy Donaldson ) उर्फ Mr Beast और क्रिएटर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी.

कंपनी ने गुरुवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, दर्शकों के लिए, मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो का मतलब है कि अब वे अपनी भाषा में डब किए गए वीडियो देख सकते हैं, जो उन्हें और भी अधिक कंटेंट उपलब्ध कराते हैं. इसमें कहा गया है, हमने पाया कि कई भाषाओं में डब किए गए वीडियो की टेस्टिंग करने वाले क्रिएटर्स ने अपने देखे जाने के समय का 15 प्रतिशत उन वीडियो की गैर-प्राथमिक भाषा के लिए खर्च किया.

इसके अलावा, दर्शकों ने केवल पिछले महीने में प्रतिदिन औसतन दो मिलियन घंटे से अधिक डब किए गए वीडियो देखे. प्लेटफॉर्म ने कहा कि 3,500 से अधिक मल्टी-लैंग्वेज वीडियो पहले से ही 40 से अधिक भाषाओं में अपलोड किए जा चुके हैं. क्रिएटर्स को अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय एक्जिस्टिंग कंटेंट इन क्रेटर्स टूल के माध्यम से अलग-अलग ऑडियो ट्रैक जोड़ने होते हैं. कंपनी ने आगे बताया कि क्रिएटर्स के कैटलॉग में मौजूदा कंटेंट को अतिरिक्त ऑडियो ट्रैक्स के साथ भी अपडेट किया जा सकता है. यदि आप एक दर्शक हैं, तो बस वीडियो की सेटिंग पर आपको क्लिक करना होगा और देखना होगा कि दूसरी भाषा में देखने के लिए कौन से ऑडियो ट्रैक उपलब्ध हैं.

(आईएएनएस)

शानदार अनुभव मिलेगा Video देखने का, जल्द ही आएगा नया फीचर

ABOUT THE AUTHOR

...view details