सैन फ्रांसिस्को : वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने घोषणा की है कि वह मल्टीलैंग्वेज ऑडियो ट्रैक्स ( YouTube support for multi language audio tracks ) के लिए सपोर्ट रोल आउट कर रहा है, जिससे क्रिएटर्स अपने नए और मौजूदा वीडियो को अलग-अलग भाषाओं में डब कर सकेंगे. पिछले एक साल से, कंपनी पॉपुलर यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर जिमी डोनाल्डसन ( YouTube content creator Jimmy Donaldson ) उर्फ Mr Beast और क्रिएटर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी.
कंपनी ने गुरुवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, दर्शकों के लिए, मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो का मतलब है कि अब वे अपनी भाषा में डब किए गए वीडियो देख सकते हैं, जो उन्हें और भी अधिक कंटेंट उपलब्ध कराते हैं. इसमें कहा गया है, हमने पाया कि कई भाषाओं में डब किए गए वीडियो की टेस्टिंग करने वाले क्रिएटर्स ने अपने देखे जाने के समय का 15 प्रतिशत उन वीडियो की गैर-प्राथमिक भाषा के लिए खर्च किया.