नई दिल्लीः वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने घोषणा की है कि वह आगामी स्मार्टफोन एमआई 11 लाइट को 22 जून को भारत में तीन रंगों में लॉन्च करेगी. कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन टस्कनी कोरल, जैज ब्लू, विनाइल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.
शाओमी इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, ये रंग इटली के एक क्षेत्र, संगीत शैली और फोनोग्राफिक रिकॉर्ड से प्रेरित हैं.
चीन में शाओमी एमआई 11 लाइट 8जीबी प्लस 128 जीबी की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,415 रुपये) और 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 2,599 युआन (29,860 रुपये) है.
एमआई 11 लाइट दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780जी प्रोसेसर पेश करने वाला है. डिवाइस में 8GB रैम और 256जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज है जिसे बाहरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
स्मार्टफोन में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है.