चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ (chairman of isro S Somanath) ने रविवार को कहा कि पिछले 60 वर्षों में देश ने अंतरिक्ष क्षेत्र में जो हासिल किया है, उससे दुनिया भारत को इस क्षेत्र में एक प्रेरणादायक स्थान के रूप में देख रही है. सोमनाथ ने कहा कि वह अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्टार्टअप्स को लाकर तथा उनका इस्तेमाल महान अनुप्रयोगों के जरिए रॉकेट और उपग्रहों को विकसित करने में कर इस क्षेत्र में एक महान परिवर्तन देख रहे हैं.
इसरो प्रमुख ने यहां कट्टनकुलाथुर में एसआरएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'पूरी दुनिया भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक स्थान के रूप में देख रही है और यह देखना अद्भुत है कि भारत में विशेष रूप से अंतरिक्ष क्षेत्र में स्टार्टअप के अनुकूल माहौल तैयार हो रहा है.' एस सोमनाथ को विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इस अवसर पर डॉक्टरेट ऑफ साइंस (मानद कारण) की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया.