नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सऐप (WhatsApp) 24 अक्टूबर के बाद यानि बुधवार से चुने हुए यूजर्स को सपोर्ट नहीं करेगा. इतना ही नहीं व्हाट्सऐप डेवलपर्स टेक्निकल सपोर्ट और अपडेट करना भी बंद कर देंगे. बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने कुछ समय पूर्व इसकी घोषणा की थी वह चुनिंदा यूजर्स के सपोर्ट को 24 अक्टूबर के बाद सपोर्ट नहीं करेगा. इसको लेकर कंपनी ने अपने ऐप को डाउलोड करने की पात्रता के बारे में एक गाइडलाइन शेयर की है.
इस संबंध में बताया गया है कि यदि आपको अपने स्मार्टफोन पर यह संदेह है कि व्हाट्सऐप उसमें सपोर्ट करेगा या नहीं तो इसकी जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर डिवाइस के अबाउट में जांच कर सकते हैं, यहां से यह पता चल जाएगा कि आपका फोन एंड्रायड 5.0 या नए पर चल रहा है. यदि आप सुरक्षित लिस्ट में हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप काम करता रहेगा.
इसके अलावा आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और स्मार्टफोन iOS 12 या उसके बाद का संस्करण पर चलता है तो व्हाट्सऐप ऐप के लिए सपोर्ट देना जारी रखेगा. वहीं Jiophone यूजर्स के लिए यदि यह डिवाइस KaiOS 2.5.O या फिर नए पर चलता है तो भी समस्या नहीं है.