दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

WhatsApp Message Edit Feature: व्हाट्सएप के यूजर्स अब समय सीमा में भेजे गये मैसेज कर सकेंगे एडिट - WhatsApp Message Edit Feature

WhatsApp Message Modify Feature : पॉपुलर सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए मैसेज एडिटिंग की सुविधा शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

WhatsApp New Feature
व्हाट्सएप मैसेज एडिट फीचर

By

Published : May 23, 2023, 7:26 AM IST

नई दिल्ली: मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को घोषणा की कि अरबों व्हाट्सएप उपयोगकर्ता अब किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट के भीतर संशोधित कर सकते हैं. यह सुविधा विश्व स्तर पर उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू हो गई है और आने वाले हफ्तों में सभी के लिए उपलब्ध होगी. यूजर्स को केवल भेजे गए मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना है और उसके बाद 15 मिनट तक मेन्यू से 'एडिट' चुनना है.

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा, उन क्षणों के लिए जब आप गलती करते हैं, या अपना विचार बदलते हैं, तब आप अपने भेजे गए संदेशों को संपादित कर सकते हैं. यह लोगों को मैसेज में अतिरिक्त संदर्भ जोड़ने या किसी गलत वर्तनी को ठीक करने में मदद करेगा. व्हाट्सएप ने कहा कि संपादित मैसेज उनके साथ 'संपादित' प्रदर्शित करेंगे. इसलिए जिन्हें आप मैसेज भेज रहे हैं, वे संपादन इतिहास दिखाए बिना सुधार के बारे में जान जाएंगे.

कंपनी ने कहा, सभी व्यक्तिगत मैसेजों, मीडिया और कॉल की तरह आपके मैसेज और आपके द्वारा किए जाने वाले संपादन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं. पिछले हफ्ते, व्हाट्सएप ने 'चैट लॉक' नामक एक फीचर की घोषणा की थी, जो उपयोगकर्ताओं को सुरक्षा की एक और परत के पीछे सबसे अंतरंग बातचीत को सुरक्षित रखने की सुविधा देता है. बता दें कि सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने इंटरफेस को यूजर्स के डिमांड के अनुरूप लगातार अपडेट कर रहा है. पैरेंट्स कंपनी मेटा की ओर से इसके लिए लगातर काम किया जा रहा है और समय-समय पर नये फीचर्स को जोड़ा जा रहा है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-WhatsApp Sticker Feature : व्हाट्सएप का नया फीचर. यूजर्स को ऐप के भीतर स्टिकर बनाने की देगा सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details