हैदराबाद :आज सुबह यानी 6 जनवरी को, वॉट्सएप पर क्लिक करते ही, एक पॉप-अप, वॉट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी (गोपनीयता नीति) के बारे में आया.
वॉट्सएप की इस नई नीति के मुख्य अपडेट्स इस प्रकार हैं: -
- वॉट्सएप सेवा और डेटा को कैसे प्रोसेस किया जा सकता है.
- व्यवसाय, वॉट्सएप चैट को स्टोर करने और मैनेज करने के लिए फेसबुक द्वारा होस्ट की गई सेवाओं का उपयोग कैसे कर सकते हैं.
- अब आपके डेटा का उपयोग करके वॉट्सएप भी फेसबुक के उत्पादों को आपके वॉट्सएप अकाउंट पर दिखा सकता है.
- यह अपडेट 8 फरवरी से लागू हो सकता है.
- एक बार, जब यूजर्स अग्री(सहमत) को टैप करेगें, तो 8 फरवरी के बाद, नए अपडेट्स दिखाई दे सकते हैं.
- 8 फरवरी के बाद, यूजर्स को वॉट्सएप का उपयोग जारी रखने के लिए, अपडेट्स को स्वीकार करने होगें.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट और साइबर सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल, कर्नल इंद्रजीत सिंह के अनुसार, वॉट्सएप की इस नई प्राइवेसी पॉलिसी से अब आपके लिए फ्री यूजर्स की तरह काम करना संभव नहीं होगा. इसका मतलब यह है कि अब वॉट्सएप आपको एक काम की वस्तु समझ सकता है.
कर्नल इंद्रजीत सिंह ने इसका अभिप्राय समझाते हुए यह कहा कि आप वॉट्सएप पर जो भी चीजें साझा कर रहे हैं, अब वह सुरक्षित नहीं रहेगीं. चाहे वह आपकी कॉन्वर्सेशन्स हो, कॉल्स हो, ग्रुप चैट्स हो या पेमेंट से जुड़ी जानकारी हो. भले ही, वॉट्सएप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की बात करता है, लेकिन फिर भी आपका डेटा सुरक्षित नहीं रह सकता.