दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

पहुंच से दूर... तो प्रॉक्सी सर्वर के जरिए WhatsApp से जुड़ें - व्हाट्सएप प्रॉक्सी सर्वर ऑप्शन

WhatsApp ने हाल ही में एक्सीडेंटल डिलीट फीचर यूजर्स को एक्सीडेंटल मैसेज डिलीट को रिवर्स करने और डिलीट फॉर एवरीवन' पर क्लिक करने के लिए फाइव सेकंड विंडो देने का ऑप्शन दिया था. अब WhatsApp proxy server के जरिए जुड़ने का मौका दिया है.

whatsapp proxy server
व्हाट्सएप प्रॉक्सी सर्वर

By

Published : Jan 6, 2023, 11:17 AM IST

नई दिल्लीः मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने गुरुवार को दुनियाभर के व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक प्रॉक्सी सर्वर (proxy server) शुरू किया है. इससे ईरान और अन्य जगहों पर रह रहे लाखों जो लोग स्वतंत्र और निजी तौर पर बातचीत करने के अधिकार से वंचित हो रहे हैं, उन्हें मदद करेगा. प्रॉक्सी का चयन करने से वे दुनिया भर के वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन द्वारा स्थापित सर्वरों के जरिए व्हाट्सएप से जुड़ सकेंगे जो लोगों को स्वतंत्र रूप से बातचीत करने में मदद करने के लिए समर्पित हैं. whatsapp proxy server .

व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट (WhatsApp chief Will Cathcart) ने कहा कि, 'हम किसी के लिए प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप से कनेक्ट करना आसान बना रहे हैं. इसलिए जब व्हाट्सएप से कोई कनेक्शन ब्लॉक किया जाता है, तो लोगों के पास एक्सेस बहाल करने का अधिकार होता है'.कंपनी ने कहा कि प्रॉक्सी के जरिए जुड़ने से व्हाट्सएप द्वारा प्रदान की जाने वाली गोपनीयता और सुरक्षा का उच्च स्तर बना रहता है. whatsapp proxy server launch .

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया,'आपके पर्सनल मैसेज को अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (end to end encryption) द्वारा रिजर्व किया जाएगा. यह देखा जाएगा कि वे आपके और उस व्यक्ति के बीच रहें, जिसके साथ आप बातचीत कर रहे हैं, बीच में प्रॉक्सी सर्वर और व्हाट्सएप या मेटा किसी को तो दिखाई नहीं दे रहे हैं. यह ऑप्शन अब व्हाट्सएप के नवीनतम संस्करण को चलाने वाले सभी लोगों के लिए सेटिंग मेनू में उपलब्ध है'. (इनपुट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःएचपी ने लॉन्च किए नए हाइब्रिड लैपटॉप और मॉनिटर, जानें डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details