नई दिल्लीः मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने गुरुवार को दुनियाभर के व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक प्रॉक्सी सर्वर (proxy server) शुरू किया है. इससे ईरान और अन्य जगहों पर रह रहे लाखों जो लोग स्वतंत्र और निजी तौर पर बातचीत करने के अधिकार से वंचित हो रहे हैं, उन्हें मदद करेगा. प्रॉक्सी का चयन करने से वे दुनिया भर के वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन द्वारा स्थापित सर्वरों के जरिए व्हाट्सएप से जुड़ सकेंगे जो लोगों को स्वतंत्र रूप से बातचीत करने में मदद करने के लिए समर्पित हैं. whatsapp proxy server .
व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट (WhatsApp chief Will Cathcart) ने कहा कि, 'हम किसी के लिए प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप से कनेक्ट करना आसान बना रहे हैं. इसलिए जब व्हाट्सएप से कोई कनेक्शन ब्लॉक किया जाता है, तो लोगों के पास एक्सेस बहाल करने का अधिकार होता है'.कंपनी ने कहा कि प्रॉक्सी के जरिए जुड़ने से व्हाट्सएप द्वारा प्रदान की जाने वाली गोपनीयता और सुरक्षा का उच्च स्तर बना रहता है. whatsapp proxy server launch .