सैन फ्रांसिस्को:मेटा-स्वामित्व वाला व्हाट्सएप एक नये फीचर 'स्टिकर मेकर टूल' पर काम कर रहा है. यह फीचर यूजर्स को आईओएस पर एप्लिकेशन (एप) के भीतर ही स्टिकर बनाने की सुविधा देगा. डब्ल्यूएबीटाइन्फो के अनुसार, कंपनी चैट शेयर एक्शन शीट के भीतर एक 'नया स्टिकर' ऑप्शन पेश करने का प्लान कर रही है. यह फीचर यूजर्स को अपनी लाइब्रेरी से फोटो को सलेक्ट करने और बैकग्राउंड को रिमूव करने जैसे टूलों के साथ एडिट करने की अनुमति देगा.
ETV Bharat / science-and-technology
WhatsApp Sticker Feature : व्हाट्सएप का नया फीचर. यूजर्स को ऐप के भीतर स्टिकर बनाने की देगा सुविधा - stickers within WhatsApp
व्हाट्सएप यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में यूजर्स के लिए स्टिकर फीचर लाने की तैयारी में है. पढ़ें पूरी खबर..
व्हाट्सएप का नया फीचर