दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

WhatsApp Feature Update : व्हाट्सएप ने मैकओएस के लिए बनाया नेटिव बीटा एप्लिकेशन

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने मैकओएस, एंड्राइड सहिता सभी वर्जन के लिए लगातार नये फीचर्स को अपडेट कर रहा है. इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने मैकओएस के लिए बनाया नेटिव बीटा एप्लिकेशन लांच किया है. पढ़ें पूरी खबर..WhatsApp New Feature Update

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप
WhatsApp Feature Update

By

Published : Jan 24, 2023, 2:53 PM IST

सैन फ्रांसिस्को:मेटा-स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने मैकओएस के लिए नेटिव बीटा एप्लिकेशन बनाया है, जो अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. डब्ल्यूबीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स आधिकारिक वेबसाइट से डीएमजी फाइल डाउनलोड कर नेटिव एप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं. एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स को क्यूआर कोड को स्कैन करके मैकओएस के लिए व्हाट्सएप से अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर अकाउंट को लिंक करना होगा.

एप्लिकेशन को मैक के हार्डवेयर का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए संशोधित किया गया है, जिसके कारण यूजर्स को शानदार अनुभव प्राप्त होगा. मैक ऐप की तरह दिखने के लिए डिजाइन किए जाने के अलावा, एप्लिकेशन में एक ऐप साइडबार और फाइलों को ड्रैग और ड्रॉप करने का फीचर भी है. इस ऐप को आधिकारिक व्हाट्सएप वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, यह अभी भी बीटा में है.

हालांकि, हो सकता है कि कुछ सुविधाएं ठीक से काम न करें, लेकिन भविष्य में और सुविधाएं जारी करने की योजना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस एप्लिकेशन के साथ, यूजर्स अपने मैक पर आईओएस ऐप द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. बता दें लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए लगातार नये फीचर्स को जोड़ रहा है. यह बदलाव मैकओएस, एंड्राइड सहित अन्य श्रेणी के मोबाइल सेट में किया जा रहा है. हाल ही में व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए नये फीचर को जोड़ा गया था, जिसमें ग्रुप एडमिन को यूजर्स पर कमांड करने में सुविधा दिया गया है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-WhatsApp Feature Update: व्हॉट्सएप ने ग्रुप एडमिन के लिए नए शॉर्टकट रोल आउट किया जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details