दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

व्हाट्सएप ने फरवरी में 14 लाख भारतीय अकाउंट्स पर लगाया बैन

मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी व्हाट्सएप ने फरवरी महीने में भारत में 1,426,000 हानिकारक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है. व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने यह जानकारी एक बयान में दी है.

WhatsApp bans accounts in india
व्हाट्सएप ने 14 लाख को किया बैन

By

Published : Apr 2, 2022, 1:15 PM IST

नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में फरवरी महीने में भारत में 1,426,000 हानिकारक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है. इससे पहले जनवरी में व्हाट्सएप ने 1,858,000 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था. कंपनी ने कहा कि उसे देश से एक ही महीने में 335 शिकायतें मिलीं और उनमें से 21 पर जनवरी में कार्रवाई की गई.

व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने फरवरी 2022 महीने के लिए अपनी नौवीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है.' इस दौरान प्रवक्ता ने कहा कि, 'जैसा कि नवीनतम मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सएप ने फरवरी के महीने में 14 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है.' कंपनी ने कहा कि साझा किए गए डेटा में व्हाट्सएप द्वारा 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच दुरुपयोग का पता लगाने के फीचर का उपयोग करके प्रतिबंधित भारतीय खातों की संख्या पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें इसके रिपोर्ट फीचर के माध्यम से यूजर्स से प्राप्त नकारात्मक प्रतिक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए की गई कार्रवाई भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी: डेटा शेयर करने पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, 'व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में एक इंडस्ट्री लीडर है. वर्षों से, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी सहित डेटा वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में भी लगातार निवेश किया है.' बता दें कि नए आईटी नियम 2021 के तहत, 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details