हैदराबाद: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है. जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी इस मिड-साइज एसयूवी को इस त्योहारी सीजन में उतार सकती है. लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि आखिर कंपनी ने नई सेल्टॉस में पुराने के मुकाबले क्या बदलाव किए हैं, जिनके चलते ग्राहक इसे खरीदना चाहेंगे. तो यहां हम आपको इन्हीं नए बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं.
नया एक्सटीरियर डिजाइन
कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं. नई सेल्टॉस में पुराने के मुकाबले एक बड़ी टाइगर नोज ग्रिल दी गई है. सामने की ओर एलईडी डीआरएल को फिर से एक नया डिजाइन दिया गया है और इसकी ग्रिल के सेंटर तक जाती है. इसके साथ बंपर को भी पुरानी सेल्टॉस के मुकाबले ट्वीक किया गया है, हालांकि इसका सिग्नेचर ट्राई-एलिमेंट फॉगलैंप इसके लुक को और भी बेहतर बना देता है.
खास बात यह है कि सेल्टोस को अब 18-इंच के अलॉय रिम्स मिलते हैं, जो पहले एक्स-लाइन ट्रिम में पेश किए गए थे. रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर बदलावों को देखना काफी सरल होगा, क्योंकि सेल्टोस में अब कनेक्टेड टेल लैंप का एक नया सेट मिलता है, ज्यादा बेहतरीन लगता है. इसके अलावा इसमें एक नया संशोधित रियर बंपर दिया गया है. हालांकि सेल्टॉस अभी भी तीन व्यापक ट्रिम्स में आएगी, जिनमें टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन शामिल हैं.
इंटीरियर में स्पोर्टीनेस और प्रीमियमनेस का मेल
नई सेल्टॉस में सबसे पहले आपकी नजर इसमें मिलने वाली 10.25 इंच की डुअल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले पर पड़ती है. इनमें से एक टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है, जबकि दूसरी एक फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है. खास बात यह है कि इसे कंपनी की ही इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी6 से लिया गया है. यह डिस्प्ले इसे एक अप-मार्केट टच देता है. जहां पुरानी सेल्टॉस में ऑल ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है.