नई दिल्ली:चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो भारत में अपना आगामी स्मार्टफोन वीवो वी21ई 5जी 24,990 रुपये में लॉन्च कर सकती है. जिग्मोचाइना ने रविवार को टिप्सटर का हवाला देते हुए बताया कि स्मार्टफोन के 24 जून को देश में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है.
वीवो वी21ई 5जी माइक्रोसाइट से पता चला है कि यह एक स्लिम और ट्रेंडी डिजाइन वाला होगा.
5जी-सक्षम फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है.
स्मार्टफोन में 6.44-इंच का अमोल्ड पैनल हो सकता है जो एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन देता है. इसमें 32एमपी का फ्रंट कैमरा है और इसके रियर कैमरा सेटअप में 8एमपी अल्ट्रावाइड स्नैपर के साथ 64एमपी का प्राइमरी लेंस है.
डेंसिटी 700 चिप डिवाइस को 8GB रैम के साथ पावर देता है और इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है. फोन फनटच ओएस 11.1 और एंड्रॉइड 11 ओएस पर चलता है.